समाज के सहयोग व सहभागिता से भारत बनेगा विश्वगुरु : होसबाले

हमीरपुर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने रविवार को कहा कि समाज के हर वर्ग की सहभागिता और सहयोग से भारत विश्वगुरु बनेगा। संघ समाज को जागरूक करने में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि आज धर्मांतरण के षड्यंत्र में अनेक देशी-विदेशी शक्तियां सक्रिय हैं। इन चुनौतियों से देश की संगठित शक्ति ही निपट सकती है।

सरकार्यवाह होसबाले हमीरपुर के टिप्पर में आयोजित हिमाचल प्रांत के संघ शिक्षा वर्ग, प्रथम वर्ष (ओटीसी- प्रथम वर्ष) के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर अजय कुमार शर्मा ने की। प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ 08 जनवरी को हुआ था, जिसमें 15 से 40 वर्ष के कुल 299 शिक्षार्थियों ने सांगठनिक प्रशिक्षण प्राप्त किया। वर्ग में हिमाचल प्रांत के 26 में से 25 जिलों के 269 शिक्षार्थियों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर के 27, पंजाब से 1, जयपुर से 2 शिक्षार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षणार्थियों में विद्यार्थी, किसान, दुकानदार, इंजीनियर, वकील, अध्यापक और पत्रकार शामिल थे।

सरकार्यवाह होसबाले ने कहा कि देश के लोगों के परिश्रम, अपनी प्रतिभा के विकास और पुरुषार्थ से संगठित होकर भारत एक दिन विश्वगुरु बनेगा। भारत का युवा देश के निर्माण में अपनी सहभागिता करना चाहता है और संघ उनको कर्तव्य की प्रेरणा दे रहा है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद का उदाहरण देते हुए कहा कि युवकों को अपनी शारीरिक शक्ति को बढ़ाना चाहिए। उन्होंने संगठन की आवश्यकता के बारे में कहा कि समाज में सामर्थ्य संगठन से ही आता है।

Related Articles

Back to top button