सरपंचों का राेड जाम आंदोलन रहा बेअसर, सात में से सिर्फ दो खंडों में दिखा असर
फतेहाबाद । जिले में सरपंचों के बंद के रोड जाम करने के आह्वान का कोई खास असर नहीं दिखा। जिले के सात खंडों में से केवल दो खंड भट्टू और टोहाना में ही सरपंचों ने रोड जाम किया। यहां भी इनकी संख्या नाममात्र ही नजर आई। इसके अलावा फतेहाबाद, भूना, रतिया, जाखल, नागपुर के सरपंचों ने इस आंदोलन में भाग नहीं लिया।
सरपंच एसोसिएशन ने रविवार को सुबह 7 बजे से 1 बजे तक रोड जाम करने का आह्वान किया था। भट्टू में रोड जाम के दौरान सरपंचों ने एम्बुलेंस को छोड़कर अन्य वाहनों को नहीं जाने दिया।
टोहाना में सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रणबीर सिंह गिल ने अपने गांव समैन में टोहाना-हिसार रोड पर सरपंचों सहित बैठकर जाम लगाया तो वहीं भट्टू में सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता चन्द्रमोहन पोटलिया के नेतृत्व में चौपटा कैंचियों पर सरपंच रोड जाम के लिए बैठे। इस आंदोलन के दो प्रमुख नेता सिर्फ अपने-अपने क्षेत्रों में रोड जाम करवा पाए हैं। फतेहाबाद और जाखल में पहले से ही इस आंदोलन का खास प्रभाव नहीं देखने को मिला। जाखल में तो सरपंचों ने अभी तक कभी धरना भी नहीं दिया। रविवार को रोड जाम वाली जगहों पर पुलिस भी तैनात रही। दोनों जगहों पर यातायात सुचारू करने के लिए रूट डायवर्ट किए गए।
टोहाना के गांव समैन में रोड जाम किए बैठे एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रणबीर सिंह गिल ने कहा कि हरियाणा के सभी ब्लॉकों में सरपंचों ने रोड जाम किए हैं और गोहाना में गृह मंत्री के कार्यक्रम में किसी को भी शामिल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरपंच 3 फरवरी को नरवाना में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का भी विरोध करेंगे और सरपंच उन्हें काले झंडे भी दिखाएंगे।