अगले हफ्ते हो सकता है पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
नई दिल्ली । पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फ पड़ने से दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तर प्रदेश-बिहार तक सर्दी का कहर जारी है। बुधवार को दिल्ली के सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, मौसम विभाग ने बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दिल्ली सहित उत्तर पश्चिमी भारत में अगले सप्ताह हल्की से मध्यम बारिश और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ ओलावृष्टि होने का अनुमान है। आईएमडी ने कहा कि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 21 जनवरी से 25 जनवरी तक उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित कर सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक लोगों को जल्द ही शीतलहर से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार और गुरुवार को हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बर्फबारी और बारिश हो सकती है। इसके अलावा एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली से लेकर पूरे उत्तर भारत में 21 जनवरी से 25 जनवरी के बीच बारिश हो सकती है।