सर्दी के साथ कानपुर मंडल में खुशनुमा रहेगा मौसम

कानपुर । गुलाबी सर्दी के साथ कानपुर मंडल का मौसम खुशनुमा रहेगा। शनिवार सुबह सुनहरी धूप ने लोगों ठंड से राहत दी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक क्षेत्र में 10 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान नौ से 10 डिग्री तो अधिकतम तापमान 24 से 25 डिग्री होने की संभावनाएं हैं।
कृषि मौसम वैज्ञानिक डा.एस.एन.सुनील पांडेय ने शनिवार को बताया कि आगामी सप्ताह में आसमान साफ रहने के कारण बारिश की कोई संभावना नहीं है।