हम बचाव और राहत कार्यों में हैं व्यस्त, आने की जरूरत नहीं

तापमान और बर्फीले तूफान के बीच तुर्की और सीरिया में ऐसा भूचाल आया जिसने दुनिया को डरा दिया। एक के बाद एक पांच भूकंप के झटकों ने सबकुछ खत्म कर दिया। हजारों लोगों की मौत हो गई। भूकंप के झटकों से तुर्की और सीरिया का जर्रा-जर्रा कांप उठा। इस बीच भारत ने तुर्की की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है। दुख की इस घड़ी में तुर्की और सीरिया का कट्टर दुश्मन इजरायल भी आगे आया। वहीं तंगहाली झेल रहे पाकिस्तान ने भी तुर्की की मदद की पेशकश की है। लेकिन तुर्की ने पाकिस्तान को लताड़ लगाई है। सीएनएन न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक तुर्की ने पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए कहा कि हमारे यहां आने की जरूरत नहीं है। हम बचाव और राहत कार्यों में व्यस्त हैं।
प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की 8 फरवरी को होने वाली अंकारा यात्रा विनाशकारी भूकंप के बाद तुर्किये में चल रहे राहत और बचाव कार्यों के कारण अंतिम क्षण में स्थगित कर दी गई थी। एक्सप्रेस न्यूज ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि प्रधानमंत्री को सुबह तुर्की के लिए रवाना होना था, लेकिन पुनर्वास प्रयासों से संबंधित तुर्की नेतृत्व की व्यस्तताओं के कारण यात्रा स्थगित कर दी गई है। सूत्रों ने कहा कि पीएम शहबाज प्रभावित इलाकों का दौरा नहीं कर पाएंगे क्योंकि खराब मौसम के दौरान हेलीकॉप्टर नहीं उड़ सकता था, जबकि तुर्की के राष्ट्रपति और उपाध्यक्ष भी राहत गतिविधियों में लगे हुए हैं।

पाकिस्तानी पीएम की यात्रा के पुनर्निर्धारित होने की उम्मीद है और नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। संघीय सूचना मंत्री मरियम औरंगज़ेब ने पहले घोषणा की थी कि प्रधा मंत्री तुर्की के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करने और भूकंप के कारण हुई मौतों पर तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए अंकारा की यात्रा करेंगे।

Related Articles

Back to top button