ट्विटर ने सत्येंद्र जैन का ब्लू टिक हटाया,भाजपा ने की मंत्री पद से हटाने की मांग

दिल्ली हलचल। ट्विटर ने दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के ट्विटर से ब्लू टिक हटा लिया है। इस पर भाजपा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सत्येंद्र जैन को हटाने की मांग की है।
दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने केजरीवाल से कहा है कि अब तो सत्येंद्र जैन से दिल्ली की जनता को छुटकारा दिलवा दें।

दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने अपने ट्वीट में लिखा है, “अब तो ट्विटर तक ने सत्येंद्र जैन की मान्यता वापस ले ली अरविंद केजरीवाल जी अब तो उन्हे मंत्रीमंडल से हटा दो।”
कपूर ने कहा है की देश में विभिन्न राज्यों में हजारों मंत्री हैं खुद केजरीवाल सरकार में 6 मंत्री हैं पर ट्विटर ने वेरिफिकेशन केवल सत्येंद्र जैन की वापस ली है जो स्पष्ट दर्शाता है की ट्विटर ने भी माना है की जेल में बंद सत्येंद्र जैन एक भ्रष्टाचारी हैं जो ट्विटर ब्लू टिक वेरिफिकेशन के अधिकारी नहीं हैं।

भाजपा लगातार पहले भी कई बार जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन को मंत्रीमंडल से हटाने की मांग करती रही है। लेकिन जेल में रहते हुए भी जैन मंत्री पद पर बने हुए हैं।

Related Articles

Back to top button