अनु मलिक की ज़िंदगी में ये तीन महिलाएं हैं बेहद खास, जानिए कौन हैं ये महिलाएं

‘पुनर्वास’ मनोरंजन डेस्क
अनु मालिक एक अच्छे संगीतकार हैं यह तो सब जानते ही हैं। इंडियन आइडल और सारेगामा जैसे शो में जज के रूप में उनके कमेंट्स भी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं।
हालांकि पीछे वह मी टू जैसे विवादों के कारण मुश्किल में भी रहे। इससे उनके करियर पर भी असर पड़ता रहा। हाल ही में ज़ी टीवी के सारेगामा लिटिल चेम्स शो के फैमिली एपिसोड में जब कुछ प्रतियोगियों के परिवार ने हिस्सा लिया तो अनु के परिवार ने भी इस मौके पर अनु को चौंकाया।
अनु मलिक की पत्नी और दोनों बेटियों ने बताया की अनु एक मजबूत और अच्छे इंसान हैं।
उधर अनु ने कहा-‘’मैं आज ज़िंदा हूँ तो अपने परिवार के कारण। इन तीन महिलाओ ने मेरे मुसीबत के दिनों में मेरा जिस तरह साथ दिया उससे मुझे बहुत शक्ति मिली।‘’