किताबों की शौकीन अनुष्का  

 

‘पुनर्वास’ मनोरंजन डेस्क 

यूं पुराने जमाने में भी कुछ अभिनेता अभिनेत्री शूटिंग के दौरान फुर्सत मिलते ही किताबें पढ़ा करते थे। देव आनंद, शशि कपूर, शर्मिला टैगोर और कामिनी कौशल कुछ ऐसे ही नाम हैं। लेकिन पिछले कुछ समय में किताबों का यह शौक टीवी अभिनेत्रियों में भी दिखाई देने लगा है। 

कुछ समय पहले श्वेता तिवारी ने बताया था कि वह ‘मैं हूँ अपराजिता’ की शूटिंग के दौरान किताबें पढ़ती हैं। अब इसी सीरियल की एक और अभिनेत्री अनुष्का मरचंडे ने अपने पुस्तक प्रेम को साझा किया है। अनुष्का इस शो में छवि का रोल कर रही है। 

अनुष्का कहती है-‘’मुझे जब भी समय मिलता है, मैं एक अच्छी सी पुस्तक पढ़ना पसंद करती हूँ। मेरी पसंद की पुस्तकों में एलेना अमार्स की द स्पेनिश लव डिसेप्शन और एना हुआंग की ट्विस्टेड लव प्रमुख हैं। इनके साथ और भी कुछ विदेशी लेखक मुझे पसंद हैं। पुस्तकें मुझे हमेशा एक दूसरी दुनिया में ले जाती हैं।‘’ 

पुस्तक पढ़ना निसंदेह अच्छी आदत है। लेकिन अनुष्का भारतीय लेखकों की पुस्तकें भी कभी पढे तो अच्छा होगा। हमारे यहाँ टैगोर,प्रेम चंद,शरत चंद्र और बच्चन सहित एक से एक लेखक लेखिका की अनेक शानदार पुस्तकें हैं। 

 

Related Articles

Back to top button