पेपर लीक होने की सूचना से शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया
हरिद्वार । तीन दिन पूर्व लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पटवारी की परीक्षा लीक होने की सूचना से शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस पर ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने सरकार को घेरते हुए प्रेस को जारी बयान में कहा कि सरकार युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। एक-एक कर सभी सरकारी परीक्षाएं घोटाले की भेंट चढ़ रही हैं।
इन मुद्दों को विधानसभा सत्र में भी उठाया गया, लेकिन सरकार वहां भी बोलने नहीं देती। जब से केंद्र और प्रदेश में भाजपा सरकार आई है तभी से रोजगार का स्तर गिर रहा है। पढ़े लिखे युवा रोजगार के लिए दर-दर ठोकर खा रहे हैं और सरकार मूकदर्शक बनी देख रही। पटवारी की परीक्षा में लाखों युवा बैठे और परीक्षा दी। उनके साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ। लोक सेवा आयोग सचिव द्वारा पटवारी परीक्षा में गड़बड़ी कबूलना बहुत कुछ कह रहा है। सरकार की नाकामी साफ साफ नजर आ रही है। इस सरकार से युवाओं को रोजगार की उम्मीद छोड़ देनी चाहिए।