शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी

नई दिल्ली। शेयर बाजार में गिरावट का दौर लगातार जारी है। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भी पिछले दो सत्र में रही गिरावट का असर कारोबार की शुरुआत में दिखा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स अभी 274.28 अंक यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 59,831.22 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 78.55 अंक यानी 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 17,817.15 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है।

अमेरिकी बाजार में सकारात्मक रुख के बीच शुरुआती कारोबार के दौरान घरेलू शेयर बाजार में तेजी रही। हालांकि बाद में आई अस्थिरता से दोनों सूचकांकों ने शुरुआती लाभ को गंवा दिया। सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टूब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी और मारुति बढ़त वाले शेयरों में शामिल हैं। दूसरी ओर एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट रही।

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले बीएसई का सेंसेक्स 9.98 अंक यानी 0.017 फीसदी की गिरावट के साथ 60,105.50 के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 18.45 अंक यानी 0.10 फीसदी लुढ़क कर 17,895.70 के स्तर पर बंद हुआ था।

Related Articles

Back to top button