कपिल शर्मा शो में इस बार नीरू बाजवा की असली प्रेम कहानी

पुनर्वास मनोरंजन डेस्क

सोनी चैनल अपने लोकप्रिय ‘द कपिल शर्मा शो’ में अभिनेत्री नीरू बाजवा की असली प्रेम कहानी दिखाएगा। नीरू रविवार 22 जनवरी को शादी, साझेदारी और रोमांस जैसी बहुत-सी बातों पर चर्चा करेंगी। पंजाबी सुंदरी नीरू बाजवा, जो अपने सह-कलाकार सतिंदर सरताज और अपनी आगामी फिल्म ‘काली जोत्ता’ के निर्देशक विजय कुमार अरोड़ा के ‘द कपिल शर्मा शो’ में अपनी प्रेम कहानी को लेकर बहुत कुछ बताएगी।

नीरू बताती हैं,“मैं कभी शादी नहीं करना चाहती थी। मैंने सोचा था कि मैं सिंगल रहूंगी क्योंकि मैं रोमांटिक किस्म की नहीं हूं । लेकिन वो कहते हैं ना कि जब आपको प्यार होता है तो सबकुछ खुशनुमा लगने लगता है, हवाएं चलने लगती हैं। आपको एक अलग एहसास होता है। सच कहूं तो ये सब चीजें तब हुईं जब मैंने हैरी को देखा। सौभाग्य से मेरी बहन उसे लंबे समय से जानती थी और उसने ही यह पूरी व्यवस्था की। उसने उसे करीब से देखा और मुझे बताया कि वह मेरे लिए एकदम सही मैच है। इस तरह मुझे प्यार हुआ और मैंने उससे शादी कर ली। वो मेरा सबसे अच्छा दोस्त है और मुझे लगता है कि जब से मेरी शादी हुई है, मैं और ज्यादा कामयाब हो गई हूं।”

नीरू की खूबसूरत प्रेम कहानी सुनकर अर्चना पूरन सिंह परमीत सेठी के साथ अपनी शादी के बारे में बात करेंगी। अर्चना बताती हैं, “सही कहते हैं कि शादियां स्वर्ग में तय होती हैं। कुछ सफल जोड़ियों के देखकर तो साफ लगता है कि ये जोड़ियां भगवान ने ही बनाई हैं।

Others Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button