Teej 2023: झंडेवाला मंदिर में तीज उत्सव की धूम, गीत संगीत, मेंहदी, झूले के साथ भंडारा भी

स्तुति सरदाना। दिल्ली के सुप्रसिद्ध झंडेवाला देवी मंदिर (Jhandewalan Devi Mandir) में आज हरियाली तीज का उत्सव बहुत धूम धाम से मनाया गया। जिसमें असंख्य महिलाओं ने यहां पूजा अर्चना के साथ उत्सव का आनंद उठाया।

सुबह 9.30 से ही मंदिर में जहां मुफ्त मेंहदी लगवाने की विशेष व्यवस्था थी। वहां इस मौके पर मंदिर परिसर में झूले भी लगाए गए। दोपहर 12.30 तक महिलाओं ने झूले झूलने के उपरांत हाथों में मेंहदी भी लगवाई। तत्पश्चात यहां आयोजित भंडारे में प्रसादम्म भी ग्रहण किया।
भंडारे के बाद भजन कीर्तन का एक विशेष कार्यक्रम भी रहा। जिसमें गोपी शर्मा के भजनों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Related Articles

Back to top button