केजरीवाल सपने बेचने की कला में माहिर, झीलों का शहर, सिंगापुर बनाने का सपना से लेकर मोहल्ला क्लिनिक तक सब फ्लॉप शो: सचदेवा

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सपने बेचने की कला में माहिर हैं और झीलों का शहर उनका दिल्ली वासियों को दिखाया गया एक और सपना है जो पूरा नहीं होगा।

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि केजरीवाल ने 2018 में दिल्ली को सिंगापुर बनाने का सपना दिखाया था लेकिन 5 साल बाद भी दिल्ली को केजरीवाल सरकार से कोई विकास या सौंदर्यीकरण परियोजना नहीं मिली है। पिछले 9 वर्षों में दिल्ली में देखी गई सभी प्रमुख बुनियादी ढांचा या सौंदर्यीकरण परियोजनाएं पीएम नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार के फंड से आई हैं।

केजरीवाल गत दो साल से झीलों के शहर का सपना दिखा रहे हैं पर धरातल पर कुछ नही किया है जबकि दिल्ली के उपराज्यपाल ने मात्र 6 माह में नजफगढ़ ड्रेन में परिवर्तित हुई एतिहासिक साहिबी नदी की सफाई करवा कर पुनर्जीवित कर और यमुना किनारे असिता इस्ट घाट बनवा कर ज़मीनी काम किया है।

केजरीवाल का यह दावा कि झीलों के शहर के मेरे विचार को ब्लूमबर्ग में जगह मिली है, हास्यास्पद है। कुछ महीने पहले केजरीवाल सरकार ने दावा किया था कि हमारे सरकारी स्कूलों को न्यूयॉर्क टाइम्स और दुबई टाइम्स ने प्रदर्शित किया है, लेकिन एक दिन बाद यह एक प्रायोजित कहानी साबित हुई।

इसी तरह केजरीवाल ने अपने मोहल्ला क्लिनिक अवधारणा के लिए अंतरराष्ट्रीय मान्यता का दावा किया है, जिसने न केवल दिल्ली वासियों को कोविड चरण के दौरान बुरी तरह से निराश किया, बल्कि आज भी वे एक फ्लॉप शो हैं, जिनमें से डॉक्टर और दवाएं गायब हैं और चिकित्सा परीक्षणों की कोई सुविधा नहीं है।

Related Articles

Back to top button