शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार : तापस से आधी रात तक होती रही पूछताछ
कोलकाता । पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार प्राथमिक शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य के करीबी तापस मंडल से मंगलवार आधी रात तक पूछताछ हुई है। मंगलवार सुबह 10:30 बजे के करीब वह सीजीओ कंपलेक्स स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर गए थे जहां से रात 11:15 बजे के करीब बाहर निकले हैं। इसके साथ ही उन्हें आज बुधवार को एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। देर रात जब वह ईडी दफ्तर से बाहर निकले तो मीडिया के सवालों पर उन्होंने कहा कि अभी जांच जारी है इसलिए मैं कुछ नहीं बोलूंगा। मुझे बुधवार को फिर बुलाया गया है। ईडी सूत्रों ने बताया है कि इस मामले में गत शनिवार को गिरफ्तार तृणमूल युवा नेता कुंतल घोष के आमने-सामने बैठाकर तापस मंडल से पूछताछ हुई है।
तापस ने सीबीआई की पूछताछ में दावा किया था कि बीएड और डीएलएड कॉलेजों में पढ़ने वाले 325 छात्र-छात्राओं से कुंतल ने सीधे तीन लाख 25 हजार रुपये और गैरकानूनी तरीके से 19 करोड़ रुपये की वसूली की है। इसी मामले में गत शुक्रवार को ईडी ने न्यूटाउन के दो फ्लैट में छापेमारी की थी जो तृणमूल युवा के नेता कुंतल घोष के नाम पर हैं। इसके बाद शनिवार को कुंतल को गिरफ्तार कर लिया गया था। गिरफ्तारी के बाद कुंतल और उनकी पत्नी जयश्री ने दावा किया था कि वह फ्लैट भले ही उनका है लेकिन उसका इस्तेमाल तापस मंडल अपने एक अन्य सहयोगी तापस मिश्र के साथ मिलकर करते थे। कुंतल ने कहा है कि रुपये की वसूली तापस ने की थी और मुझसे 50 लाख रुपये घूस के तौर पर मांगे थे। वही नहीं देने पर मुझे फंसा कर गिरफ्तार किया गया है।