विरोध के बावजूद कड़ी सुरक्षा के साथ रिलीज हुई पठान मूवी
कानपुर । हिंदूवादी संगठनों के कड़े विरोध के बावजूद बुधवार को सिनेमाघरों में पठान मूवी रिलीज हो गई। सिनेमाघरों के बाहर फिल्म शुरू होने से पूर्व पुलिस ने कड़ा पहरा लगा दिया। कानपुर में पठान मूवी देखने के लिए सिनेमाघरों की लगभग अस्सी फीसदी से अधिक शो हाउसफुल हो चुके हैं।
पठान मूवी के विरोध में रिलीज होने से एक दिन पूर्व मंगलवार को बजरंग दल ने कानपुर के बड़े सिनेमाघरों के बाहर प्रदर्शन कर चेतावनी दी थी कि इसे रिलीज न किया जाए। इसके साथ ही फिल्म को नग्नता और अश्लीलता का भंडार बताया था। पुलिस की कड़ी सुरक्षा को देखते हुए उधर से आने-जाने वाले लोग घबराए हुए हैं।
विरोध के बावजूद शहर के सभी सिनेमाघरों में रिलीज हुई पठान मूवी
विरोध के बावजूद कानपुर के जेड स्क्वायर मॉल, गुंजन सिनेमा, गुरुदेव पम्मी टॉकीज, रतन एलीगेंस, रतन हिमाचल, नवरंग, नोवेल्टी, दीप टॉकीज, साउथ एक्स मॉल समेत अन्य सिनेमाघरों में पठान के सभी शो संचालित किए जा रहे हैं।