तमिलनाडु के सीएम स्टालिन के बेटे ने की सनातन धर्म पर विवादास्पद टिप्पणी, भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी बोले मोहब्बत की दुकान का असली चेहरा आ गया है सामने

भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को द्रविड मुनेत्र कषगम (DMK) द्रमुक के नेता और तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म पर विवादास्पद टिप्पणी की कड़ी निंदा की है।
पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आई.एन.डी.आई.ए. (I.N.D.I.A) गठबंधन की बैठक के मात्र चौबीस घंटे बाद उदयनिधि का यह बयान आया है।
सुधांशु त्रिवेदी आगे कहा कि यह अलग से दिया गया बयान नही है बल्कि एक पूरे घटनाक्रम की कड़ी है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के पुत्र उदयनिधि स्टालिन की इस टिप्पणी ने मोहब्बत की दुकान का असली चेहरा सबको दिखा दिया है।
उदयनिधि स्टालिन ने क्या कहा
द्रविड़ मुन्नेत्रकज़गम (डीएमके) नेता और तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने ‘सनातन धर्म को मिटाने’ के मुद्दे को लेकर हो रहे एक सम्मेलन में कहा ‘सनातन धर्म मलेरिया डेंगू की तरह है जिसे मिटाना ज़रूरी है।’ उदयनिधि प्रदेश के युवा मामलों और खेल मंत्री के अलावा, फ़िल्म लेखक, निर्देशक और अभिनेता भी हैं।
उन्होंने कहा, “ऐसी कुछ चीज़ें होती हैं जिनका विरोध करना काफी नहीं होता, हमें उन्हें समूल मिटाना होगा। मच्छर, डेंगू बुख़ार, मलेरिया, कोरोना ये ऐसी चीज़ें हैं जिनका हम केवल विरोध नहीं कर सकते हमें इन्हें मिटाना होगा, सनातन भी ऐसा ही है।”