केंद्रीय बजट पेश होने के पहले शेयर बाजार में तेजी का रुख

नई दिल्ली । 2023-24 के आम बजट के दिन आज घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। निफ्टी और सेंसेक्स दोनों सूचकांक बजट पेश होने के पहले लगातार बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 1,938 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही है। इन शेयरों में 1,530 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, वहीं 408 शेयर बिकवाली के दबाव की वजह से लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के दौरान स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से डिवीज लेबोरेट्रीज, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और टाटा स्टील के शेयर 2.67 प्रतिशत से लेकर 1.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर इंडस टॉवर्स, अडाणी इंटरप्राइजेज, सन फार्मास्युटिकल्स, कैन फिन होम्स और बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर 3.32 प्रतिशत से लेकर 1.52 प्रतिशत कमजोरी के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 451.27 अंक की उछाल के साथ 60,001.17 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। कारोबार शुरू होते ही बाजार में लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान की स्थिति बन गई, जिसकी वजह से सेंसेक्स की चाल में भी लगातार उतार-चढ़ाव होता नजर आया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद सुबह 10.15 बजे में सूचकांक 459.32 अंक की मजबूती के साथ 60,009.22 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 149.45 अंक की बढ़त के साथ 17,811.60 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बजट के पूर्व की आशंकाओं और अनुमानों के कारण नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के शेयरों में भी लगातार खरीदारी और बिकवाली होती रही, जिसकी वजह से निफ्टी की चाल भी लगातार ऊपर नीचे होती रही। लगातार उतार-चढ़ाव के बावजूद इस सूचकांक ने लगातार हरे निशान में अपनी स्थिति बनाए रखी। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10.15 बजे निफ्टी 127.05 अंक की बढ़त के साथ 17,789.20 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इससे पहले आज प्री ओपनिंग सेशन में भी घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ ही कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 510.45 अंक यानी 0.86 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,060.35 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 216.95 अंक यानी 0.85 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,811.65 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 49.49 अंक की तेजी के साथ 59,549.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

Related Articles

Back to top button