बजट से पहले शेयर बाजार में गिरावट

नई दिल्ली । बजट से एक दिन पहले शेयर बाजार में संशय का माहौल है। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार सुबह बढ़त पर खुलने के बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट है। निवेशकों पर वैश्विक बाजार के साथ आज आने वाले आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट और कल पेश होने वाले केंद्रीय बजट का दबाव दिख रहा है। हालांकि, शेयर बाजार में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। सेंसेक्स 270 अंकों की बढ़त के साथ खुला, जबकि निफ्टी 17731 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।

भारतीय शेयर बाजार में यह तेजी ज्यादा देर जारी नहीं रह सकी। फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्स्चेंज बीएसई का सेंसेक्स 227.94 अंक यानी 0.38 फीसदी लुढ़क कर 59,272.47 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 31.80 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 17,617.15 पर कारोबार कर रहा है।

कारोबार के दौरान अडाणी एंटरप्राइजेज, बीपीसीएल, अदानी पोर्ट्स, यूपीएल और जेएसडब्ल्यू स्टील जैसी कंपनियों में खरीदारी और लगातार निवेश से इन कंपनियों के स्टॉक टॉप गेनर की सूची में शामिल हो गए हैं। वहीं, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, अपोलो हॉस्पिटल्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों के शेयरों में जमकर बिकवाली दिखी जिससे ये स्टॉक्स टॉप लूजर की सूची में शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button