भारत के सामने जीत के लिए 216 रनों का लक्ष्य रखा
कोलकाता। श्रीलंका ने कोलकाता में खेले जा रहे तीन मैचों की एकदिनी श्रृंखला के दूसरे मैच में भारत के सामने जीत के लिए 216 रनों का लक्ष्य रखा है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम 39.4 ओवर में 215 रनों पर सिमट गई।
इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और केवल 29 रनों पर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अविष्का फर्नांडो (20) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद नविन्दु फर्नांडो (50) और कुसल मेंडिस (34) ने टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। 102 रन के कुल स्कोर पर मेंडिस को कुलदीप यादव ने एलबीडब्ल्यू कर यह साझेदारी तोड़ी। इसके बाद श्रीलंका के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। आखिरी में दुनिथ वालेलागे (32), चमिका करुणारत्ने (17) और कासुन रजिथा (नाबाद 17) ने टीम का स्कोर 215 रन तक पहुंचाया।
भारत की तरफ से कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने 3-3, उमरान मलिक ने 2 और अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया।