Sony SRS XB100 Speaker: सोनी ने लॉन्च किया कम कीमत में दमदार आवाज़ वाला नया ब्लूटूथ स्पीकर

कृतार्थ सरदाना। जापानी कंपनी सोनी (Sony) ने भारत में अपना एक नया वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर (Wireless Bluetooth Speaker) एसआरएस-एक्सबी100 (Sony SRS XB13) लॉन्च किया है। यह कंपनी के पिछले SRS XB13 का अपग्रेड मॉडल है।

पिछले स्पीकर की तरह ही नया एसआरएस-एक्सबी100 (SRS XB100) भी आकार में एक छोटा स्पीकर है, जिसे आप कहीं भी बेहद आसानी से अपने साथ ले जा सकते हैं। लेकिन सोनी (Sony) के अनुसार छोटा होने के बावजूद इस स्पीकर से शानदार और बिल्कुल स्पष्ट आवाज सुनाई देती है। इतना ही नहीं आवाज पूरे कमरे में गूंजती भी है।

Sony SRS XB100 Wireless Speaker के फीचर्स

इस स्पीकर में कंपनी ने पैसिव रेडिएटर (Passive Radiator) का प्रयोग किया है, कंपनी के अनुसार इस कारण स्पीकर से दमदार आवाज मिलती है।

इस स्पीकर में सोनी (Sony) ने ऑफ-सेंटर डायफ्राम (Off-Centre Diaphragm) का भी प्रयोग किया है, जो हाई वॉल्यूम में भी स्पष्ट ध्वनि प्रदान करने की क्षमता रखता है।

सोनी (Sony) ने अपने नए स्पीकर में साउंड डिफ्यूजन प्रोसेसर (Sound Diffusion Processor) लगाया है, जो अपनी डीएसपी टेक्नॉलजी के जरिए किसी कमरे के हर स्थान में ध्वनि को पहुँचा सकता है। यह स्पीकर दूसरे स्पीकर के साथ कंपैटिबल है, जिससे स्टीरियो साउंड का आनंद लिया जा सकता है।

सोनी (Sony) के इस नए वायरलेस स्पीकर (Wireless Speaker) को आईपी67 (IP67) रेटिंग मिली है, जो इसे एक वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ स्पीकर बनाती है। पिछली बार की तरह कंपनी ने इस स्पीकर में भी मल्टी-वे स्ट्रैप लगाया है, जिससे आप संगीत सुनते वक्त स्पीकर को कहीं भी टांग सकते हैं।

सोनी (Sony) के अनुसार एसआरएस-एक्सबी100 स्पीकर (Sony SRS XB100 Speaker)  में 16 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। इस बार कंपनी ने स्पीकर में बैटरी लाइफ इंडिकेटर का फीचर भी दिया है, जिससे आप आसानी से बची हुई बैटरी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। चार्जिंग के लिए स्पीकर में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।

इसमें मौजूद ब्लूटूथ (Bluetooth) से घर या बाहर के किसी भी डिवाइस  को बेहद आसानी से  कनेक्ट किया जा सकता है।  सोनी (Sony) ने स्पीकर में इस बार भी बिल्ट-इन माइक्रोफ़ोन लगाया है, जिसके जरिए स्पीकर से ही सीधे हैंड्स-फ्री कॉलिंग की जा सकती हैं।

सोनी (Sony) के इस वायरलेस स्पीकर (Wireless Speaker) में इको कैंसिलिंग (Echo Cancelling) फीचर भी मौजूद है। इस फीचर के जरिये कॉल के दौरान बैकग्राउंड में आने वाला शोर और इको (Echo) को प्रभावी ढंग से दबा दिया जाता है, जिससे आपको कॉल बिलकुल स्पष्ट सुनाई देती है। यह फीचर दो लोगों को एक ही समय में बिना किसी को काटे बात करने की अनुमति देता है। इसके अलावा इस स्पीकर को एक और स्पीकर से कनेक्ट कर स्टीरियो साउंड का आनंद भी लिया जा सकता है।

Sony SRS XB100 कीमत और उपलब्धता

सोनी एसआरएस-एक्सबी100 स्पीकर  (Sony SRS XB100 स्पीकर) की कीमत कंपनी ने 4,990 रुपये रखी है। सोनी (Sony) ने इस स्पीकर को ब्लैक, लाइट ग्रीन, लाइट ग्रे और ऑरेंज जैसे 4 रंगों में पेश किया है। यह स्पीकर बिक्री के लिए  देश के सभी सोनी रिटेल स्टोर्स (सोनी सेंटर और सोनी एक्सक्लूसिव) के साथ सोनी के ऑनलाइन स्टोर ShopatSC पोर्टल पर उपलब्ध हो चुका है। इसके अलावा ग्राहक देश भर के सभी प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स और अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट से भी इसे खरीद सकते हैं।

Related Articles

Back to top button