भाकपा माले की लोकतंत्र बचाओं रैली आज, सभी तैयारी पूर्ण
पटना ।भाकपा माले की गांधी मैदान में बुधवार को लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ रैली होगी। पार्टी की 11 वें महाधिवेशन के पहले दिन रैली से शुरुआत हो रही है। रैली में शामिल होने के लिए विभिन्न जिलों से पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थकों के साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग पटना पहुंचन चुके हैं। महाधिवेशन 20 फरवरी तक निर्धारित है। महाधिवेशन के दौरान केंद्रीय कमेटी का चुनाव होगा।
पार्टी नेता धीरेंद्र झा ने बातचीत में बताया कि रैली में युवाओं, टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण युवाओं, कामकाजी महिलाओं, मजदूरों, फुटकर दुकानदार सहित सभी वर्ग के लोगों की भागीदारी होगी। 16 फरवरी को एसकेएम में पार्टी की 11वें महाधिवेशन सत्र में भाकपा के महासचिव डी राजा, माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य व पूर्व सांसद मो. सलीम सहित वामदलों के नेता शामिल होंगे। 18 फरवरी को महाधिवेशन के मंच से लोकतंत्र व संविधान की रक्षा और विपक्षी एकता के लिए राष्ट्रीय कन्वेंशन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित विपक्षी दलों के नेता शामिल भी होंगे।
रैली में मुख्य वक्ता भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य होंगे। झारखंड के विधायक विनोद कुमार सिंह, पूर्व विधायक राजाराम सिंह, विधायक दल के नेता महबूब आलम, उप नेता सत्यदेव राम, शशि यादव, ऐपवा महासचिव मीना तिवारी आदि संबोधित करेंगे।