Saff Championship 2023: भारतीय फुटबॉल टीम ने कुवैत को हराकर नौवीं बार जीती सैफ चैंपियनशिप

दिल्ली। फुटबॉल में भारत ने कुवैत को 5-4 से हराकर नौवीं बार सैफ चैंपियनशिप जीत ली है। बेंगलुरु के श्री कांतीरावा स्टेडियम में निर्धारित समय में 1-1 की बराबरी के बाद फाइनल में पेनल्टी शूट-आउट के जरिए भारत ने जीत दर्ज की।

गोलकीपर गुरप्रीत सिंह एक बार फिर भारतीय टीम के लिए हीरो साबित हुए, उन्होंने कुवैत के कप्तान की अंतिम किक से गोल होने से बचाया। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में लेबनान को हराकर फाइनल में जगह बनाई, जबकि कुवैत ने अन्य अंतिम चार मुकाबले में बांग्लादेश को 1-0 से हराया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सैफ चैंपियनशिप 2023 में भारत की विजय पर प्रसन्नता व्यक्त की है। एक ट्वीट में इन एथलीटों के दृढ़ संकल्प पर प्रकाश डालते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इनकी उपलब्धियां भविष्य के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का काम करेगी।

युवा और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सैफ चैंपियनशिप के फाइनल में कुवैत के विरुद्ध भारतीय टीम की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त की है। ब्ल्यू टाइगर के नाम से प्रसिद्ध भारतीय फुटबॉल टीम ने रिकॉर्ड नौवीं बार सैफ चैंपियनशिप जीती है। ट्वीट संदेश में अनुराग ठाकुर ने टीम के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इस उपलब्धि के लिए खिलाड़ियों की शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles

Back to top button