Republic Day: गणतंत्र दिवस पर क्या कहते हैं टीवी कलाकार, जानिए इनके विचार
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस की उत्सुकता पूरे देश भर में चल रही है। ऐसे में हम आपको स्टार भारत के अलग अलग सीरियल के कलाकारों के विचार बताने जा रहे हैं।
सुष्मिता मुखर्जी
स्टार भारत के शो ‘मेरी सास भूत है’ की अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी गणतंत्र दिवस के अपने यादगार पलों को याद करते हुए बताती हैं, “जैसा कि मैं दिल्ली में पैदा हुई और पली बढ़ी हुई हूं, मुझे आज भी याद है कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर संसद के सामने मैं परेड देखने जाती थी। हम वहाँ राष्ट्रपति को झंडा लहराते हुए देखते थे। इन सभी के साथ आसमान में विमानों से होने वाला एयर शोज़ देखने को मिलता था। चूंकि मेरे पिता सरकारी अफसर थे, इसलिए हमें विशेष सीटें मिलती थीं।
उन्होंने कहा, “गणतंत्र दिवस या स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय अवकाशों पर, मैं मुंबई में शायद ही कुछ देख पाती हूँ। बल्कि ऐसा लगता है कि लोग सपनों की दुनिया में जी रहे हैं जहां वे पैसे कमाने के पीछे भाग रहे हैं। यहाँ ऐसे खास दिनों का कोई मतलब ही नहीं होता। मुझे लगता है कि आज के बच्चे देशभक्ति के मूल्य के बारे में कम जानते हैं और अब सिर्फ इसका जश्न मनाने के बजाय उन्हें अपने अंदर देशभक्ति की भावना जगाने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। केवल देशभक्ति की फिल्में देखने से हमारे दिलों में देश के लिए प्यार और सम्मान जागृत नहीं होगा, बल्कि इतिहास को समझने और अपने देश की सराहना करने की जरुरत है। ”
रीना कपूर
स्टार भारत के शो ‘आशाओं का सवेरा…धीरे धीरे से’ की मुख्य अभिनेत्री रीना कपूर गणतंत्र दिवस के बारे में बताते हुए कहती हैं, “हम इस बार 74वां गणतंत्र दिवस मनाएंगे। इस दिन हम प्रार्थना करते हैं और ध्वजारोहण में शामिल होंगे। मुझे एक भारतीय नागरिक होने पर बहुत गर्व है। मैं अपने देश से बहुत प्यार और सम्मान करती हूँ और यह एक दिन नहीं हमेशा रहता है। मैं हमेशा अपने परिसर को साफ़ रखकर एक जिम्मेदार नागरिक बनने का प्रयास करती हूँ। विशेष रूप से मुझे युवा लोगों और सेना बलों पर गर्व है जो हमारे देश के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं।
मैं युवाओं को बताना चाहती हूं कि अपनी ताकत का दुरुपयोग करने के बजाय, उन्हें राष्ट्र के लिए लड़ना चाहिए जैसे हमारे महान शहीदों ने देश को आजादी दिलाने के लिए किया था। मुझे उन लोगों ने पाला है, जिन्होंने हमारे देश की सेवा की है चूँकि मेरे पिता जी नेवी और मेरे ससुर जी आर्मी में थे। इसलिए मेरी सलाह है युवाओं को सेना में भर्ती होकर अपने देश के लिए लड़ना चाहिए ताकि हम आने वाली पीढ़ी को एक उज्जवल भविष्य प्रदान कर सकें।”
आयुषी खुराना
स्टार भारत के शो ‘अजूनी’ में मुख्य किरदार निभाने वाली अभिनेत्री आयुषी खुराना ने अपनेगणतंत्र दिवस की पुरानी यादों को ताज़ा करते हुए कहा “भारत को आज़ादी भले ही सन 1947 में मिली, लेकिन पूरी तरह आज़ादी 26 जनवरी 1950 को मिली क्योंकि इस दिन हमारे भारत का संविधान लागू किया गया था।
मुझे आज भी याद है जब मैं स्कूल में थी उस वक्त हम गणतंत्र दिवस के लिए एक महीने पहले से सांस्कृतिक नृत्य का अभ्यास करते थे, अपने परेड की तैयारी करते थे। हम इसे एक त्यौहार की तरह मनाते थे। चूँकि हमारा भारत एक बहुभाषी देश है जिसमें विभिन्न जातियों और संस्कृतियों के लोग एक साथ प्रेम से रहते हैं। मैं आज के युवकों से अनुरोध करना चाहूंगी कि वे एक दूसरे का सम्मान करें और संविधान द्वारा लागू अधिकारों का पालन करें।