सोने की कीमत में 184 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई
नई दिल्ली । नया रिकॉर्ड बनाने के बाद आज घरेलू सर्राफा बाजार में एक बार फिर गिरावट का रुख बन गया। हालांकि, आज की गिरावट के बावजूद सोना 57 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से ऊपर ही कारोबार करता रहा। चांदी का भाव आज गिरकर 68 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर से भी नीचे चला गया।
भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत में 184 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट के साथ ही सोने की कीमत फिसल कर 57,138 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गई। इसके पहले मंगलवार को सोने ने 57,362 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचकर ऊंचाई का नया रिकॉर्ड बनाया था। हालांकि, कल इसका आखिरी बंद भाव 57,322 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था। सोने की अलग-अलग श्रेणियों में आज 184 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 107 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की कमजोरी दर्ज की गई।
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक घरेलू सर्राफा बाजार में आज कारोबारी यानी 24 कैरेट (999) सोने की औसत कीमत 184 रुपये की नरमी के साथ गिर कर 57,138 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। इसी तरह 23 कैरेट (995) सोने की कीमत 183 रुपये की कमजोरी के साथ 56,909 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। जेवराती यानी 22 कैरेट (916) सोने की कीमत में आज 169 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई।
इसके साथ ही 22 कैरेट सोना 52,338 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा 18 कैरेट (750) सोने की कीमत आज प्रति 10 ग्राम 138 रुपये टूट कर 42,854 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गई। जबकि 14 कैरेट (585) सोना आज 107 रुपये सस्ता होकर 33,426 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया।
सोना की कीमत के साथ ही चांदी की कीमम में भी आज गिरावट दर्ज की गई। आज के कारोबार में चांदी (999) की कीमत 190 रुपये प्रति किलोग्राम की कमजोरी के साथ टूट कर 68 हजार रुपये के स्तर से भी नीचे चली गई। आज की गिरावट के बाद इस चमकीली धातु की कीमत 67,947 रुपये प्रति किलोग्राम (अस्थाई) के स्तर पर आ गई।
भारतीय सर्राफा बाजार में थोड़ी बहुत घट-बढ़ होने के बावजूद ओवरऑल तेजी के संकेत बने हुए हैं। डॉलर इंडेक्स में आई कमजोरी की वजह से भी सोने की कीमत को लगातार सपोर्ट मिल रहा है। पिछले 10 दिनों से डॉलर इंडेक्स 102 के स्तर के नीचे बना हुआ है, जिससे इंटरनेशनल गोल्ड मार्केट में सोने को लगातार सपोर्ट मिल रहा है। इसके साथ ही कई देशों के सेंट्रल बैंकों द्वारा गोल्ड रिजर्व को मजबूत करने के लिए की जा रही खरीदारी से भी गोल्ड मार्केट को सपोर्ट मिला है।