रतन टाटा को मिला पहला उद्योग रत्‍न पुरस्‍कार, सीएम शिंदे बोले टाटा को सम्मानित कर पुरस्‍कार की प्रतिष्‍ठा बढ़ी

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिन्‍दे ने शनिवार 19 अगस्त को प्रतिष्ठित उद्यमी पद्म विभूषण रतन टाटा को उद्योग क्षेत्र में विशिष्‍ट योगदान के लिए महाराष्‍ट्र सरकार के पहले उद्योग रत्‍न पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया।

उप मुख्‍यमंत्रियों देवेंद्र फडनवीस और अजित पवार के साथ मुख्‍यमंत्री शिंदे ने रतन टाटा को मुम्‍बई स्थित कोलाबा में उनके आवास पर 25 लाख रूपये का एक चैक, एक बैज और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्‍मानित किया। इस अवसर पर उद्योग मंत्री उदय सामंत और शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर भी उपस्थित थे। इसके अलावा टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन भी मौजूद थे।


बाद में संवाददाताओं से बातचीत में मुख्‍यमंत्री शिंदे ने कहा कि टाटा समूह नमक से वाहन और विमान तक का निर्माण करता है। टाटा समूह ने राष्‍ट्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय दोनों स्‍तर पर उद्योग क्षेत्र को महत्‍वपूर्ण योगदान दिया है। उन्‍होंने कहा कि टाटा समूह विश्‍वास का प्रतीक है।

उल्‍लेखनीय है कि राज्‍य सरकार ने उद्योग क्षेत्र में एक योग्‍य व्‍यक्ति को पहला पुरस्‍कार प्रदान किया। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि रतन टाटा को उद्योग रत्‍न से सम्‍मानित करने से इस पुरस्‍कार की प्रतिष्‍ठा बढ़ी है।

Related Articles

Back to top button