रानी रेवती देवी के छात्र ओम मिश्रा को मिला 21 हजार का चेक एवं टैबलेट
प्रयागराज । विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, राजापुर के छात्र ओम मिश्रा को उत्तर प्रदेश हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में प्रयागराज जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर जिलाधिकारी संजय खत्री ने अपने कार्यालय में 21000 का चेक एवं टैबलेट प्रदान किया। विद्यालय में शनिवार को प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे एवं लाइफ स्किल कोच मो. हलीम ने अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
विद्यालय के मीडिया प्रभारी एवं संगीताचार्य मनोज गुप्ता ने बताया कि ओम मिश्रा ने पिछले वर्ष हुई हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में पूरे जनपद में द्वितीय एवं शहरी क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय सहित पूरे जनपद एवं परिवार को गौरवान्वित किया। प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने बताया कि ओम मिश्रा शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं। हमेशा अपनी कक्षा एवं विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित करते रहे हैं।