पशुपालन क्षेत्र कृषि अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण स्तम्भ

हिसार । हरियाणा के राज्यपाल एवं हिसार स्थित लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा व पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने विद्यार्थियों का आह्वान किया है कि वे समाज की भलाई के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि विज्ञान एवं तकनीक में नए-नए अनुसंधानों से मानवता की भलाई का कार्य प्रशस्त होगा। राज्यपाल शनिवार को एचएयू के इंदिरा गांधी आडिटोरियम में आयोजित लुवास के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे।

दीक्षांत समारोह में 475 डिग्रियां व 24 विद्यार्थियों को गोल्ड दिया गया। समारोह में केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बाल्याण, हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल तथा निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। दीक्षांत समारोह से पहले महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति ने विशिष्ट अतिथियों के साथ लुवास कुलपति परिसर में लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर मालार्पण किया। उन्होंने पशुपालन क्षेत्र को कृषि अर्थव्यस्था का एक महत्वपूर्ण स्तम्भ बताते हुए छात्रों से आह्वान किया कि नौकरी मांगने की बजाय नौकरी देने वाले बनें। उन्होंने छात्रों से अपने नैतिक मूल्यों का निर्वहन करने तथा अपने चरित्र को सदा उच्च स्तर पर रखने का आह्वान किया और बताया कि व्यक्ति के जीवन में चरित्र सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने लुवास द्वारा चलाये जा रहे पशु नस्ल सुधार कार्यक्रमों की प्रशंसा की तथा विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों से अनुरोध किया कि वे किसान की आय बढाने के विभिन्न क्षेत्रों में अनुसंधान करें।

इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव कुमार बाल्यान ने कहा कि सभी स्नातक एवं स्नातकोतर विद्यार्थियों को उनके डिग्री कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए और उनके विद्वान शिक्षकों को भी बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नैतिक मूल्य, कौशल और अथाह ज्ञान के साथ समृद्ध करने में कोई कसर नही छोड़ी।

हरियाणा कृषि मंत्री जेपी दलाल ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि पशुपालन सीधा किसान एवं गांवों से जुड़ा है। हरियाणा राष्ट्र में दूसरा सबसे अधिक दूध उत्पादन करने वाला राज्य है। आज प्रदेश को गायों में नस्ल सुधार के साथ-साथ पशुपोषण की भी व्यवस्था बेह्तर करनी है। राज्य सरकार द्वारा पशुपालकों के लिए अनेक योजनाएं लागू की गई है। पशुपालकों की आर्थिक उन्नति में लुवास के छात्र महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते है।

Related Articles

Back to top button