फरवरी में बढ़ाएगा राजस्थान की गर्मी
जयपुर । एक तरफ अरब सागर में बना एंटी साइक्लोनिक तंत्र और दूसरी तरफ पाकिस्तान की ओर से आने वाली हवाओं के साथ चक्रवाती गर्म हवाओं का रूख और उत्तरी सर्द हवाएं रूकने से राजस्थान के कई जिलों में तापमापी का पारा चढ़ने की संभावना जताई जा रही है। राजस्थान में दो दिन पड़ी सर्दी के बाद अब दोबारा मौसम गर्म होना शुरू हो गया है। प्रदेश में सर्द हवाओं का असर कमजोर होने के साथ ही अब धीरे-धीरे सूर्यदेव के तेवर हावी होने की आशंका है।
मौसम विभाग का कहना है कि पाकिस्तान की ओर से आने वाली हवाओं के साथ चक्रवाती गर्म हवाओं के रूख से आगामी 48 घंटों में तापमान में तेजी से वृद्धि होगी। इससे पहले उत्तरी हवाओं से 48 घंटों में तापमान में 4 से 6 डिग्री पारा गिर गया था, लेकिन अब ये सर्द हवा थम गई हैं। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक जालोर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर और बीकानेर में गर्मी बढ़नी शुरू हो जाएगी, क्योंकि अब राजस्थान में पाकिस्तान से गर्म हवाएं पहुंचने लगी है। जयपुर मौसम केंद्र ने इसके पीछे कारण अरब सागर में बने एंटी साइक्लोनिक तंत्र को भी जिम्मेदार बताया है। इसके कारण प्रदेश में अगले दो दिन में तापमान बढ़ेगा। दक्षिणी हवा चलने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान दो से पांच डिग्री तक बढ़ने से गर्मी का असर में तेजी आएगी।
प्रदेश में मंगलवार को सुबह सर्दी का असर रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थानों पर लोग ठिठुरते रहे। जैसे-जैसे आसमान में सूरज चढ़ा, वैसे-वैसे गर्मी बढ़ी। दोपहर में तेज धूप ने लोगों को खूब सताया। तापमान में 2-3 डिग्री का उछाल आया। कई स्थानों पर पारा 30 डिग्री को पार कर गया। जालोर में 33.9, बाड़मेर में 33.7 व जैसलमेर में 33.4 डिग्री तापमान मापा गया। मौसम विभाग का कहना है कि अरब सागर पर एक विपरीत चक्रवाती हवाओं का सिस्टम बना हुआ है, जिससे असर से पश्चिमी राजस्थान में अगले 48 घंटों के दौरान तापमान 36 डिग्री सेल्सियस या इससे ज्यादा हो जाएगा। जैसलमेर, जालोर, बाड़मेर, बीकानेर में दिन का अधिकतम पारा 5-6 डिग्री बढ़ जाएगा, जिससे यहां गर्मी होने लगेगी।