अडाणी समूह के मामले की जांच का आग्रह किया

नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) और रिजर्व बैंक से आग्रह किया है कि वे अडाणी समूह से खिलाफ लगे आरोपों की जांच कराएं। रमेश ने रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास और सेबी प्रमुख माधवी पूरी बुच को पत्र लिखकर यह आग्रह किया है। कांग्रेस नेता ने यह पत्र ट्विटर पर साझा किये हैं। दास को लिखे पत्र में रमेश ने आग्रह किया कि रिजर्व बैंक को सुनिश्चित करना चाहिए कि अडाणी समूह पर मौजूदा कर्ज और भविष्य में मिलने वाले कर्ज के चलते भारत की बैंकिंग प्रणाली अस्थिर न हो जाए।
उन्होंने आग्रह किया, “रिजर्व बैंक दो पहलुओं की जांच कराये। पहला यह कि अडाणी समूह का कुल कितना कर्ज भारतीय बैंकिंग प्रणाली से जुड़ा है और दूसरा यह कि अडाणी समूह ने इसको लेकर क्या प्रत्यक्ष और परोक्ष गारंटी दी कि विदेशी कर्ज नहीं मिलने पर भारतीय बैंक उसे प्रोत्साहन देंगे।” उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि विदेशी वित्त के स्थान पर कोई भारतीय बैंक पैसा नहीं लगाएं। रमेश ने सेबी प्रमुख को लिखे पत्र में कहा कि अडाणी समूह के खिलाफ लगे आरोपों से परेशान हैं।

उनका कहना है कि कई भारतीय कानूनों के उल्लंघन की आशंका के साथ यह उन सब बातों के खिलाफ जाता है जिनके लिये सेबी है।

Related Articles

Back to top button