राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता हुई बहाल, 137 दिनों बाद लौटे संसद

लोकसभा सचिवालय ने सोमवार 7 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी है। यह निर्णय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने के बाद लिया गया है।
राहुल गांधी केरल के वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सांसद हैं। राहुल गांधी को इस वर्ष मार्च में लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। जिसके बाद करीब 137 दिनों बाद राहुल की संसद में वापसी हुई है। राहुल अपनी लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद, संसद पहुंचे और संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।