CNG सेगमेंट में Tata ने मचाया तहलका, ट्विन सिलिंडर टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च की Tata Punch, Tiago और Tigor, डिक्की में भी मिलेगा खूब स्पेस
कृतार्थ सरदाना। टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी बेहद लोकप्रिय गाड़ी पंच (Tata Punch) का सीएनजी वेरिएंट (CNG Variant) लॉन्च कर दिया है। इसी वर्ष आयोजित ऑटो एक्सपो (Auto Expo) में टाटा (Tata) ने अपनी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी पंच के सीएनजी वेरिएंट को प्रदर्शित किया था। जिसके बाद अब यह iCNG वेरिएंट ग्राहकों के लिए उपलब्ध हुआ है।
बड़ी बात यह है कि टाटा ने अपनी पंच (Tata Punch) में ट्विन सिलिंडर टेक्नोलॉजी (Twin Cylinder Technology) का प्रयोग किया है, जिससे गाड़ी की डिक्की में सिलेंडर की वजह से स्पेस भी नहीं घिरता। सिलेंडर को गाड़ी में नीचे लगाया गया है और उनको लिड से ढक दिया गया है।
टाटा पंच (Tata Punch) के साथ ही कंपनी ने अपनी टियागो (Tiago) और टिगोर (Tigor) के भी सीएनजी वेरिएंट को iCNG में अपग्रेड कर दिया है। यह दोनों गाडियाँ भी ट्विन सिलिंडर टेक्नोलॉजी से लेस है। इस वर्ष मई के महीने में टाटा (Tata) ने सबसे पहले अपनी गाड़ी Tata Altroz का ट्विन सिलिंडर टेक्नोलॉजी के साथ सीएनजी वेरिएंट पेश किया था। अब इसकी सफलता के बाद टाटा ने अपनी 3 और गाडियाँ भी बाज़ार में उतार दी है।
टाटा मोटर्स (Tata Motors) पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के मार्केटिंग हेड विनय पंत (Vinay Pant) ने कहा “सीएनजी सेगमेंट को और भी अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए हमने अपनी 4 गाडियाँ ट्विन सिलिंडर टेक्नोलॉजी के साथ बाज़ार में उतार दी है। Altroz से जहां पहले ही हमें सफलता मिल चुकी है तो वहीं अब हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी punch, tiago और tigor भी सीएनजी बाज़ार में अपनी जगह बनाने में कामयाब होगी।”
विनय पंत ने आगे कहा “ट्विन सिलिंडर टेक्नोलॉजी से बूट स्पेस तो अच्छा खासा मिलेगा ही वहीं गाड़ी के हाई-एंड फीचर अपग्रेड के साथ पंच iCNG ग्राहकों की लगातार बढ़ती आवश्यकताओं को पूरा करेगी।”
Tata Punch iCNG के फीचर्स
टाटा ने पंच सीएनजी (Tata Punch iCNG) को आधुनिक ALFA आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर बनाया है, जो कि ग्लोबल NCAP द्वारा 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग प्राप्त है। इसकी अल्ट्रा-हाई स्ट्रेंथ स्टील बॉडी, इसे एक मजबूत गाड़ी बनाती है। कंपनी ने नए सीएनजी वेरिएंट में एक और अच्छा फीचर दिया है, जिससे सीएनजी गैस भरते वक्त माइक्रो-स्विच के जरिये गाड़ी बंद हो जाएगी।
पंच (Tata Punch) के सीएनजी मॉडल में थर्मल इंसिडेंट प्रोटेक्शन (Thermal Incident Protection) का फीचर भी दिया गया है, जो इंजन को सीएनजी सप्लाई में कटौती करता है और सुरक्षा के उपाय के रूप में वातावरण में गैस छोड़ता है।
टाटा पंच सीएनजी (Tata Punch iCNG) में वॉयस असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ (Voice Assisted Electric Sunroof) का भी आकर्षित फीचर दिया गया है।
इसके साथ ही फ्रंट सीट आर्मरेस्ट, यूएसबी सी टाइप चार्जर, शार्क फिन एंटीना, ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED DRLs, 16″ डायमंड कट अलॉय व्हील, रेन सेंसिंग वाइपर, हाईट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स भी गाड़ी में मौजूद हैं।
इसके अलावा पंच आई सीएनजी (Tata Punch iCNG) में हरमन (Harman) का 7 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम जो Android Auto और Apple Carplay कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।
Tata Punch iCNG डायरेक्ट स्टार्ट फीचर के साथ आती है, जिससे गाड़ी को सीधे सीएनजी मोड पर स्टार्ट करने की सुविधा मिलती है। गाड़ी में मौजूद सिंगल ईसीयू फीचर से पेट्रोल और सीएनजी मोड के बीच स्विच बेहद आसानी से और बिना किसी झटके के किया जा सकता है।
Tata Punch iCNG का इंजन
टाटा पंच सीएनजी (Tata Punch iCNG) में शक्तिशाली 1.2L रेवोट्रॉन इंजन लगाया गया है। नयी iCNG तकनीक पर 6000 आरपीएम पर 73.4 पीएस की बेहतर पावर और 3230 आरपीएम पर 103 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है।
Tata Tiago iCNG और Tata Tigor iCNG पर एक नज़र
टाटा टियागो (Tata Tiago) और टाटा टिगोर (Tata Tigor) अपने सेगमेंट में एकमात्र ऐसी गाड़ी हैं जो पेट्रोल, इलेक्ट्रिक और iCNG जैसे तीनों विकल्प के साथ बाज़ार में मौजूद हैं। नयी ट्विन सिलिंडर टेक्नोलॉजी से टिगोर में 70L की क्षमता वाला सबसे बड़ा CNG टैंक मिलता है। जनवरी 2022 में सीएनजी मॉडल लॉन्च होने के बाद से, टियागो और टिगोर की अब तक 50,000 से अधिक गाड़ियां बिक चुकी है।
सीएनजी सेगमेंट में टाटा मोटर्स बड़ी छलांग की ओर
सीएनजी सेगमेंट में टाटा मोटर्स (Tata Motors) का उद्यम काफी सफल रहा है, और कंपनी की सभी गाड़ियों को उनके संबंधित सेगमेंट में काफी सराहना भी मिल रही है। इस कारण टाटा मोटर्स (Tata Motors) की बाज़ार हिस्सेदारी में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
टाटा पंच (Tata Punch) अपने लॉन्च के बाद से ही ग्राहकों के बीच लोकप्रिय बनी हुई है। अब इसका सीएनजी वेरिएंट ओला-उबर टैक्सी के जरिये बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर जाएगा।
वर्तमान में टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने सीएनजी उद्योग में 16 प्रतिशत से अधिक की बाज़ार हिस्सेदारी पर कब्जा कर लिया है। लेकिन अब अल्ट्रोज़, पंच, टियागो और टिगोर से सीएनजी क्षेत्र में टाटा मोटर्स और भी अधिक वृद्धि हासिल कर सकता है।
TATA Punch iCNG की कीमत (एक्स शोरूम प्राइस)
टाटा पंच प्योर – 7,09,900 रुपये
टाटा पंच एडवेंचर – 7,84,900 रुपये
टाटा पंच एडवेंचर रिदम – 8,19,900 रुपये
टाटा पंच अकॉम्प्लिश्ड – 8,84,900 रुपये
टाटा पंच अकॉम्प्लिश्ड डैजल एस – 9,67,900 रुपये
TATA Tiago iCNG की कीमत (एक्स शोरूम प्राइस)
टाटा टियागो एक्सई – 6,54,900 रुपये
टाटा टियागो एक्सएम – 6,89,900 रुपये
टाटा टियागो एक्सटी – 7,34,900 रुपये
टाटा टियागो एक्सजेड प्लस – 8,09,900 रुपये
टाटा टियागो एक्सजेड प्लस डीटी – 8,19,900 रुपये
टाटा टियागो एक्सटी एनआरजी – 7,64,900 रुपये
टाटा टियागो एक्सजेड एनआरजी – 8,09,900 रुपये
TATA Tigor iCNG की कीमत (एक्स शोरूम प्राइस)
टाटा टिगोर एक्सएम – 7,79,900 रुपये
टाटा टिगोर एक्सजेड – 8,19,900 रुपये
टाटा टिगोर एक्सजेड प्लस – 8,84,900 रुपये
टाटा टिगोर एक्सएजेड प्लस एलपी – 8,94,900 रुपये