अमेरिकी व यूरोपीय बाजारों पर दबाव

नई दिल्ली । वैश्विक बाजार से आज मिले-जुल संकेत मिल रहे हैं। मंदी की आशंका के चलते अमेरिकी बाजार पिछले कारोबारी सत्र के दौरान गिरावट के साथ बंद हुए थे। अमेरिकी बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट का रुख बना रहा। इसी तरह यूरोपीय बाजारों ने भी पिछले कारोबारी सत्र में बड़ी गिरावट के साथ कारोबार का अंत किया था। दूसरी ओर एशियाई बाजारों में आज आमतौर पर तेजी का रुख बना हुआ है।

पिछले कारोबारी सत्र में नैस्डेक 104.74 अंक यानी 0.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,852.27 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह डाओ जोंस ने 252.40 अंक यानी 0.76 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 33,044.56 अंक के स्तर पर अपने पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.76 प्रतिशत टूट कर 3,898.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

मंदी की आशंकाओं की वजह से अमेरिकी बाजार में पिछले कारोबारी सत्र के दौरान लगातार तीसरे दिन गिरावट का रुख बना रहा। कल ही जेपी मॉर्गन ने ग्लोबल मार्केट पर अपनी रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी 5 प्रतिशत के स्तर तक पहुंचने के बाद भी जारी रह सकती है। इसके साथ ही महंगाई के स्तर को लेकर भी इस रिपोर्ट में चिंता जताई गई थी। माना जा रहा है कि ब्याज दरों की बढ़ोतरी, महंगाई का स्तर और मंदी की आशंका ने अमेरिकी बाजार पर दबाव की स्थिति बना रखी है, जिसकी वजह से वॉल स्ट्रीट के तीनों इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए।

इसके पहले यूरोपीय बाजार में भी बिकवाली का जबरदस्त दबाव बना रहा। यूरोप के तीनों प्रमुख इंडेक्स 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 1.08 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,747.29 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 131.52 अंक यानी 1.89 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 6,951.87 अंक के स्तर पर अपने पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स भी 261.44 अंक यानी 1.75 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 14,920.36 अंक के स्तर पर बंद हुआ।दूसरी ओर एशियाई बाजारों में आज आमतौर पर तेजी नजर आ रही है। एसजीएक्स निफ्टी और सेट कंपोजिट इंडेक्स के अलावा एशिया के शेष सभी बाजारों में तेजी का रुख बना हुआ है। एसजीएक्स निफ्टी फिलहाल 0.12 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 18,091 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह सेट कंपोजिट इंडेक्स में अभी 0.42 प्रतिशत की गिरावट नजर आ रही है। फिलहाल ये सूचकांक 1,681.47 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

दूसरी ओर निक्केई इंडेक्स 0.24 प्रतिशत की मजबूती के साथ 26,468.77 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स फिलहाल 0.58 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,295.28 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। हैंग सेंग इंडेक्स ने भी आज अच्छी छलांग लगाई है।

फिलहाल ये सूचकांक 196.22 अंक यानी 0.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,847.20 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ताइवान वेटेड इंडेक्स में फिलहाल मामूली बढ़त दिख रही है। ये सूचकांक 0.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 14,932.93 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Related Articles

Back to top button