रेलवे ट्रैक किनारे मिला युवक का शव
कानपुर । रूरा थानाक्षेत्र में रेलवे ट्रैक के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार को एक युवक का शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मृतक की शिनाख्त शुरू कर दी।
रूरा रेलवे स्टेशन के पास रेल की पटरी के किनारे शुक्रवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त शुरू कर दी। काफी प्रयास के बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।