PM मोदी की छाप अमित शाह में है दिखती, CM योगी के बयान के क्या हैं मायनें?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश ने चल रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 से पहले आयोजित रोड शो के माध्यम से 32.92 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को आकर्षित किया, जिसमें विभिन्न कंपनियों के साथ 18,000 से अधिक समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। ये संभावित रूप से, ये राज्य में 92.50 लाख रोजगार के अवसर पैदा कर सकते हैं। शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए, आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप और “सुधार, प्रदर्शन, परिवर्तन” के पीएम के मंत्र को आत्मसात करके देश के विकास इंजन की भूमिका निभाने के लिए तैयार है।

इस दौरान सीएम योगी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सराहना करते हुए कहा कि केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री के व्यक्तित्व पर चार महापुरुषों – आदिगुरु शंकराचार्य, आचार्य चाणक्य, वीर सावरकर तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की छाप स्पष्ट रूप से दिखती है। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी ने सत्र के मुख्य अतिथि अमित शाह की प्रशंसा में कहा, ‘‘केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री के व्यक्तित्व पर चार महापुरुषों – आदिगुरु शंकराचार्य, आचार्य चाणक्य, वीर सावरकर तथा प्रधानमंत्री मोदी जी की छाप स्पष्ट रूप से दिखती है।

योगी ने कहा, ‘‘अमित शाह जी के व्यक्तित्व पर भारत की प्राचीन ऋषि परम्परा के उद्घोषक आदिगुरु शंकराचार्य की साधना शक्ति, आचार्य चाणक्य का कुशल संगठनकर्ता का गुण, वीर सावरकर की राष्ट्रभक्ति का तेज तथा अन्त्योदय से अमृत काल की विकास यात्रा के विजन के प्रणेता एवं दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन के गुण का समन्वय दृष्टिगोचर होता है।

Others Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button