हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी, एक साथ मिलेगी दो बंदे भारत ट्रेने

दो में से एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देर रात मुंबई के सीएसटी स्टेशन पहुंच चुकी है. वहीं रेलवे के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक दूसरी नई वंदे भारत ट्रेन का छह फरवरी को मुंबई पहुंचने की उम्मीद है. मुंबई-शिरडी ट्रेन के थाल घाट से चलने और 5.25 घंटे में 340 किमी की दूरी तय करने की उम्मीद है. वहीं मुंबई और सोलापुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के भोर घाट से चलने की संभावना है और 6.35 घंटे में लगभग 455 किमी की दूरी तय करने की उम्मीद है.

छह फरवरी को बेंगलुरु में करेंगे भारत ऊर्जा सप्ताह का उद्घाटन
इसके अलावा छह फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत ऊर्जा सप्ताह का उद्घाटन करने के साथ कर्नाटक के बेंगलुरु और तुमकुरु में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री छह फरवरी की सुबह मडावरा के पास बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र में भारत ऊर्जा सप्ताह का उद्घाटन करेंगे. भारत ऊर्जा सप्ताह 2023 में प्रधानमंत्री के अलावा 30 से अधिक ऊर्जा मंत्रियों, 50 सीईओ और 10000+ प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है.

 

Related Articles

Back to top button