G20 से ठीक पहले पीएम मोदी जा रहे हैं इंडोनेशिया, करेंगे दो दिन की यात्रा, जानिए क्यों

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20वें आसियान – भारत शिखर सम्‍मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्‍मेलन में भाग लेने के लिए बुधवार 6 सितंबर से इंडोनेशिया की दो दिन की यात्रा पर रहेगें। दोनों शिखर सम्‍मेलनों का आयोजन आसियान के वर्तमान अध्‍यक्ष इंडोनेशिया ने जकार्ता में किया है।

पिछले वर्ष भारत – आसियान संबंधों के व्‍यापक रणनीतिक भागीदारी में बदलने के बाद से यह पहला शिखर सम्‍मेलन होगा। सम्‍मेलन के दौरान भारत-आसियान संबंधों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी और भविष्‍य में सहयोग की रूपरेखा तय की जाएगी।

पूर्वी एशिया शिखर सम्‍मेलन आसियान देशों और इसके आठ साझेदार देशों के नेताओं के लिए क्षेत्रीय और वैश्‍विक महत्‍व के मुद्दों पर विचार-विमर्श का अवसर होगा।

Related Articles

Back to top button