PM Modi ने उत्तराखंड को दी पहली वंदे भारत ट्रेन, कहा भारत ने पूरी दुनिया का विश्वास जगा दिया है

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुरुवार 25 मई को 3 देशों की यात्रा कर वापस भारत लौट आए हैं। दिल्ली में उनका भव्य स्वागत भी हुआ। लेकिन पीएम मोदी आते ही काम पर लग गए। प्रधानमंत्री ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से देहरादून से दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर शुरू कर दिया है।
बता दें कि उत्तराखंड के लिए यह पहली वंदे भारत रेलगाड़ी होगी। अन्य वंदे भारत ट्रेन की तरह यह रेलगाड़ी भी स्वदेश निर्मित है और इसमें भी कवच प्रौद्योगिकी सहित अत्याधुनिक सुरक्षा तकनीक का प्रयोग किया गया है।
रेल विभाग देश में रेल मार्गों का विद्युतीकरण कर रहा है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सार्वजनिक यातायात के लिए स्वच्छ ऊर्जा के दृष्टिकोण के अनुरूप है। प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में रेल खंडों के विद्युतीकरण का भी उद्धाटन किया। इसके साथ ही राज्य में रेलमार्गों का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण हो गया।
पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा “मैं कुछ देर पहले ही तीन देशों की यात्रा करके लौटा हूं। आज पूरा विश्व भारत को बहुत उम्मीदों से देख रहा है। हम भारत के लोगों ने जिस तरह अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूती दी है, उसने पूरी दुनिया का विश्वास जगा दिया है।”
प्रधानमंत्री ने आगे यह भी कहा “उत्तराखंड देवभूमि है, मुझे याद है जब मैं बाबा केदारनाथ का दर्शन करने गया था तो दर्शन के बाद अनायास ही मेरे मुख से कुछ पंक्तियां निकली थीं। ये पंक्तियां थीं- ये दशक उत्तराखंड का दशक होगा। उत्तराखंड आज जिस तरह से कानून व्यवस्था को सर्वोपरि रखते हुए, विकास को आगे बढ़ा रहा है, वो बहुत सराहनीय है।”
इस कार्यक्रम में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे। यह रेलगाड़ी सप्ताह के छह दिन देहरादून से सुबह सात बजे चलकर पौने बारह बजे दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
Delighted to flag off the Delhi-Dehradun Vande Bharat Express. It will ensure 'Ease of Travel' as well as greater comfort for the citizens. https://t.co/NLpcRCHvQW
— Narendra Modi (@narendramodi) May 25, 2023
देवभूमि के द्वार वंदे भारत!
उत्तराखंड की पहली #VandeBharatExpress @RailMinIndia pic.twitter.com/N7GE0see6z
— Northern Railway (@RailwayNorthern) May 25, 2023