पाकिस्तान का रुपया भी नहीं दे रहा साथ, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बड़ी गिरावट
कराची । गंभीर आर्थिक और नकदी के संकट से जूझ रहे पाकिस्तान का साथ उसकी मुद्रा ‘रुपया’ भी नहीं दे रही। मुल्क की मुद्रा में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गिरावट जारी है। पाकिस्तान का रुपया डॉलर के मुकाबले गिरकर 276.58 रुपये पर पहुंच गया है।
स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) के अनुसार शुक्रवार को अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में डॉलर का कारोबार 276.58 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर हुआ। एसबीपी पाकिस्तान का केंद्रीय बैंक है।
उल्लेखनीय है कि एसबीपी ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 16.1 प्रतिशत की तीव्र गिरावट के साथ 10 साल के निचले स्तर पर लुढ़क गया है। पिछले वित्त वर्ष के अंत में उसका विदेशी मुद्रा भंडार सिर्फ 3.09 अरब डॉलर पर आ गया। विदेशी कर्ज भुगतान की वजह से विदेशी मुद्रा भंडार में 59.2 करोड़ डॉलर की गिरावट आई है।
एसबीपी ने कहा कि इस समय देश में कुल विदेशी मुद्रा भंडार 8.74 अरब डॉलर है। इसमें से 5.65 अरब डॉलर की विदेशी मुद्रा वाणिज्यिक बैंकों के पास जमा है। निवेश फर्म आरिफ हबीब लिमिटेड के एक विश्लेषक ने कहा कि यह फरवरी, 2014 के बाद विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे निचला स्तर है।