जिओ ने हरकी पैड़ी पर किया 5जी सेवा का शुभारम्भ

हरिद्वार । नेटवर्क क्रांति में एक और कदम आगे बढ़ते हुए जिओ ने आज हरकी पैड़ी से अपनी 5 जी सेवाओं का शुभारंभ किया है।

हरकी पैड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम और महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने जिओ के अधिकारी गौरव आनन्द ओर योगेंद्र सिंह के साथ ब्रह्मकुंड पर गंगा जी का पूजन और अभिषेक कर 5जी सेवाओं के शुभारंभ की घोषणा की।

इस अवसर पर महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि यह सेवा उत्तराखण्ड के विकास में अहम योगदान प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में जहां कई बार नेटवर्क ना होने के कारण संचार साधनों का सही से उपयोग नहीं हो पाता और मरीज तक सही उपचार नहीं पहुंच पाता है। वहां इस 5 जी सेवा के प्रारंभ होने से स्वास्थ्य सेवाओं में गति आएगी और पीडि़त को समय से उपचार प्राप्त हो सकेगा। दूसरी और शिक्षा के क्षेत्र में दूरस्थ क्षेत्रों में जहां बच्चे विद्यालय नहीं जा पाते या कई बार कुछ दुर्घटनाओं के कारण विद्यालय आदि बंद हो जाते हैं वहां पर इस सेवा का लाभ शिक्षार्थियों को मिल पाएगा। ऑनलाइन क्लासेस की उपयोगिता में यह सेवा मील का पत्थर साबित होगी।

Related Articles

Back to top button