भाजपा के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार, 27 को होगा आयोजन
ऋषिकेश । भारतीय जनता पार्टी की 27 जनवरी को होने वाली परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इस संबंध में शुक्रवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में एक बैठक की गई।
इस बैठक में क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने छात्रों के लिए परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम बेहद उपयोगी बताते हुए कहा कि सफलता के लिए संयम, नियम और अनुशासित जीवन जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर देशभर के छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बच्चों की परीक्षाएं आने वाली हैं और उनके साथ इस विषय पर संवाद करना भी एक सुखद अनुभव है। इससे उन्हें अपने स्कूल के दिनों का भी स्मरण करने का अवसर मिला है। परीक्षाओं में थोड़ा तनाव होना स्वाभाविक बात है, परन्तु जब यह तनाव बहुत अधिक बढ़ जाता है तो न केवल परीक्षा के परिणाम में इसका विपरीत असर पड़ता है बल्कि मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर भी गंभीर प्रभाव पड़ता है।
कार्यक्रम के संबंध में जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा ने बताया कि भाजपा ऋषिकेश जिले के विद्यालयों में 9वीं, 10वीं कक्षा को जूनियर जबकि 11वीं और 12वीं को सीनियर वर्ग में रखा गया है। जूनियर वर्ग को स्वच्छता, जीव जंतु संरक्षण आर्ट प्रतियोगिता और सीनियर वर्ग को जलवायु आर्ट प्रतियोगिता विषय दिया गया है। उन्होंने बताया कि 27 जनवरी को ऋषिकेश में आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर जबकि डोईवाला में आशीर्वाद वाटिका में प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को देखा व सुना जाएगा। इसके बाद प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार स्थानीय सांसद व विधायक द्वारा दिया जाएगा।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, जिला महामंत्री राजेन्द्र तड़ियाल, दीपक धमीजा, मनोज ध्यानी, मण्डल अध्यक्ष ऋषिकेश सुमित पंवार, युवा मोर्चा अध्यक्ष नितिन सक्सेना, जिला कार्यालय प्रभारी देवदत्त शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष शम्भू पासवान, कविता शाह, पार्षद शिव कुमार गौतम, राजेश दिवाकर, वीरेन्द्र रमोला, विजेंद्र मोंगा, मानवेन्द्र कंडारी, शिवम टुटेजा, विनोद भट्ट, राधे जाटव, मनोज गर्ग, रविन्द्र बिरला, प्रधान सागर गिरी, रजनी बिष्ट, पुनीता भंडारी, माया घले आदि उपस्थित रहे।