Dream Girl 2 की कामयाबी पर आयुष्मान खुराना ने अपने पिता को किया याद, बोले मेरे सबसे बड़े सपोर्टर थे, काश वो आज यहां होते

बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना ने ड्रीम गर्ल 2 के साथ अपने करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज की है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बुधवार तक 59.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। आयुष्मान अपने जीवन के इस खास पल में अपने पिता पी. खुराना को याद कर रहे हैं।

जब आयुष्मान से ड्रीम गर्ल 2 के साथ लिखी जा रही सफलता की कहानी के बारे में बात करने के लिए संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा, “काश मेरे पिता इसका अनुभव करने के लिए यहां होते। ड्रीम गर्ल उनकी पसंदीदा फिल्म थी, उन्हें इस बात पर बहुत गर्व था कि मैंने कैसे कुछ अलग करने का प्रयास किया। मुझे याद है कि फिल्म देखते समय वह रो पड़े थे। उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि फिल्म ज़बरदस्त सफल होगी। काश वह ड्रीम गर्ल 2 भी देख पाते।”

आयुष्मान आगे कहते हैं, “मुझे पता है कि उन्हें ड्रीम गर्ल 2 फिल्म भी पसंद आई होगी और उन्हें मुझे फिर से पूरे दिल से हंसते हुए देखना पसंद आया होगा। उनकी हँसी प्रभावशाली थी और वह मेरे सबसे बड़े सपोर्टर थे। मुझ पर उनके अटूट विश्वास ने ही मुझे वह बनाया है जो मैं आज हूं।”

आयुष्मान खुराना का कहना है कि उनके पिता उनके सबसे बड़े चीयर-लीडर थे और उन्होंने उन्हें एक इंसान और अभिनेता बनने के लिए प्रेरित किया जो वह आज बने हैं। वह कहते हैं, ‘मेरे पिता ने मुझसे कहा था कि मैं अपने भाग्य का निर्माता खुद हूं और मुझे हमेशा वही करना चाहिए जो मेरा दिल कहता है। मैं जानता हूं कि वह ऊपर से मुझे आशीर्वाद दे रहे है।’ उनके गहन शब्द मुझे हमेशा याद रहेंगे ‘बेटा पब्लिक की नब्ज समझो’।’

बता दें कि आयुष्मान खुराना ने इसी वर्ष 19 मई को अपने पिता पी खुराना को खोया था। दिल की बीमारी के कारण उनका पंजाब में देहांत हुआ था।

फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान के साथ अनन्या पांडे, अनु कपूर के साथ परेश रावल भी हैं। फिल्म का निर्माण एकता कपूर ने किया है।

 

Related Articles

Back to top button