पदाधिकारी और कार्यसमिति बैठक से पहले बदले आठ जिला अध्यक्ष

जयपुर । भाजपा ने प्रदेश पदाधिकारी और कार्यसमिति बैठक से पहले आठ जिला अध्यक्ष बदल दिए। पार्टी ने बीकानेर, बाड़मेर, अलवर, भरतपुर और सवाईमाधोपुर जिलों में अध्यक्ष बदले हैं। आठ जिला अध्यक्ष बदलाव के अलग-अलग कारण माने जा रहे हैं। इसमें निष्क्रियता के साथ ही चुनाव लडऩे की इच्छा जाहिर कर चुके अध्यक्षों को एक व्यक्ति-एक पद के हिसाब से पदमुक्त किया गया है। जनाक्रोश अभियान के दौरान अध्यक्षों की परफॉर्मेंस भी देखी गई है। हालांकि इन आधारों पर अभी कई और जिलों में बदलाव हो सकता है।

जिलों में भेजे थे पर्यवेक्षक

करीब तीन माह पूर्व प्रदेश स्तर की एक वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रशेखर ने संगठन में निष्क्रिय पदाधिकारियों को बदलने के संकेत दिए थे। उन्होंने तब मोर्चों और जिलों में निष्क्रिय पदाधिकारियों को तुरंत हटाने को कहा था। तब से बदलाव का इंतजार था। इसके तहत पार्टी ने नंवबर में कई जिलों में पर्यवेक्षक भेजे थे। जिलों में नए अध्यक्ष को लेकर पर्यवेक्षकों ने कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की थी। पर्यवेक्षकों ने हर जिले से तीन-तीन नामों का पैनल तैयार कर प्रदेश को सौंपा था। उसके आधार पर ही नए अध्यक्ष बनाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button