सक्रियता से मौसम में बदलाव के आसार, बूंदाबांदी की संभावना

जयपुर । प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहे। तापमान में बढ़ोतरी हुई लेकिन सुबह-शाम के समय गलन अभी भी बरकरार है। विक्षोभ के कारण सोमवार को प्रदेश में कुछ स्थानों पर मावठ के आसार बने हुए हैं। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुमान के अनुसार नया पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आ सकता है। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण तापमान में उतार चढ़ाव हो रहा है। विक्षोभ के असर से 23 से 25 जनवरी को कोटा, भरतपुर, उदयपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है।

हवाओं के कारण ही तापमान में इतनी बढोतरी या कमी आ रही है। दो दिन से हवा का रुख लगातार बदल रहा है। हवाएं बदलने और बादलों के कारण तापमान में उतार चढ़ाव हो रहा है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में ज्यादा अंतर होने से सुबह-शाम तेज सर्दी महसूस की जा रही है। वहीं दक्षिण पूर्वी हवाएं चलने और बादल छाने के कारण मावठ की संभावना हो रही है। विक्षोभ के कारण अधिकतम व न्यूनतम दोनों तापमान में बढ़ोतरी हुई हैं। प्रदेश में सबसे कम तापमान माउंट आबू में शून्य डिग्री मापा गया। आगामी दिनों में एक नए पश्चिमी विक्षोभ तथा पूर्वी हवाओं के आपसी इंटरे€शन के कारण कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग में 23 से 27 के बीच बादल छाए रहने के साथ ही कुछ जगह बारिश की संभावना है। बीकानेर संभाग में 24 से 26 जनवरी के दौरान कुछ जगह बारिश की संभावना है।

बीती रात अजमेर में 9.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 7.1, वनस्थली में 7.5, अलवर में 6.8, जयपुर में 8.3, पिलानी में 3.9, सीकर में 5, कोटा में 8, बूंदी में 8, चित्तौड़गढ़ में 8, डबोक में 8.4, बाड़मेर में 10.7, पाली में 10, जैसलमेर में 7.9, जोधपुर में 10.5, फलौदी में 8, बीकानेर में 8.5, चूरू में 4.6, श्रीगंगानगर में 7.7, धौलपुर में 6.1, नागौर में 6, टोंक में 11.7, बारां में 5.8, डूंगरपुर में 11.9, हनुमानगढ़ में 7.2, जालोर में 8.6, सिरोही में 4.3, सवाई माधोपुर में 7, फतेहपुर में 5.7, करौली में 3.2, बांसवाड़ा में 7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान मापा गया। हालांकि, रविवार को प्रदेश में कहीं पर भी किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की गई है।

Related Articles

Back to top button