NSD ने किया ऋचा जैन के कथक और कथा वाचन का आयोजन

स्तुति सरदाना। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) ने 31 जुलाई को अपने सम्मुख सभागार में कथक नृत्यांगना ऋचा जैन के विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। एनएसडी के प्रकाशन विभाग ने ‘श्रुति’ नाम से एक व्याख्यानमाला आरंभ किया हुआ है। जिसके अंतर्गत कला की विभिन्न विभूतियों को आमंत्रित किया जाता है।

इस बार के व्याख्यान का विषय था कथक और कथा वाचन। ऋचा जैन ने इस पर व्याख्यान देने के साथ अपने नृत्य की शानदार प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

ऋचा ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत कृष्ण श्लोक गायन से की। उसके बाद कथक नृत्य के जयपुर घराना, लखनऊ घराना एवं बनारस घराना की बन्दिशें पेश कीं।

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के उपाध्यक्ष प्रो. भारत गुप्त ने कथक और उसके सौन्दर्य शास्त्र पर अपने विचार रखे।

एनएसडी के निदेशक प्रो. (डॉ.) रमेश चन्द्र गौड़ ने जहां पहले ऋचा जैन को शॉल पहनाकर उनका स्वागत किया। वहां अंत में सभी को धन्यवाद भी दिया। कार्यक्रम का खूबसूरत संचालन प्रकाश झा ने किया ।

Related Articles

Back to top button