विकास संस्थान एवं पंचायती राज संस्थान भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी

जयपुर । राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान एवं पंचायती राज संस्थान भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। यह भर्ती यंग फेलो, सीनियर प्रोग्राम मैनेजमेंट कंसलटेंट, प्रोजेक्ट ट्रेनिंग मैनेजर, प्रोजेक्ट एसोसिएट, मल्टी टास्क सपोर्ट असिस्टेंट, स्टेट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर के पदों पर आयोजित की जा रही है। पंचायती राज संस्थान भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 फरवरी रखी गई है।

इसमें सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन निशुल्क है। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। पंचायती राज संस्थान भर्ती 2023 में अधिकतम आयु सीमा पदों के अनुसार 50 वर्ष तक रखी गई है। इस भर्ती में आयु की गणना 19 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी। इसके अलावा ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

पंचायती राज संस्थान भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन में अभ्यर्थी नीचे दी गई स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करते हुए पंचायती राज संस्थान भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें। इसके बाद होम पेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें। फिर आपको एनआईआरडीपीआर रिक्रूटमेंट 2023 पर क्लिक करें। इसके बाद एनआईआरडीपीआर रिक्रूटमेंट 2023 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ें।

Related Articles

Back to top button