नरवाल इलाके में दो धमाके, 6 लोगों के घायल होने की खबर
जम्मू के नरवाल इलाके में विस्फोट की खबर है। इस विस्फोट में 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि जम्मू के नरवाल इलाके में दो विस्फोट हुए हैं जिसमें 6 लोग घायल हैं। फिलहाल सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं। बलास्ट की जांच की जा रही है।
कि गणतंत्र दिवस को लेकर जम्मू-कश्मीर में फिलहाल सुरक्षा में बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही फिलहाल जम्मू में सुरक्षा इसलिए भी मजबूत की गई है क्योंकि भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी वहां पहुंचे हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक के पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है।