न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अगले माह देंगी इस्तीफा
नई दिल्ली । न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न अगले माह अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है। जैसिंडा 7 फरवरी को लेबर पार्टी की प्रमुख का पद भी छोड़ेंगी। गुरुवार को पार्टी रिट्रीट के दौरान उन्होंने इसकी घोषणा की।
इस साल अक्टूबर में न्यूजीलैंड में चुनाव होने वाले हैं और जैसिंडा ने घोषणा की है कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगी। उन्होंने छह साल के अपने कार्यकाल को चुनौतीपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि उनके इस्तीफे की कोई गोपनीय वजह नहीं है, लेकिन जितना समय वे दे सकती थीं, उन्होंने दिया। उन्होंने कहा कि 7 फरवरी से उनका इस्तीफा प्रभावी हो जाएगा।जैसिंडा ने 2017 में न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री बनीं। 37 साल की उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाली जैसिंडा सबसे कम उम्र में इस पद पर पहुंचने वाली राजनीतिज्ञ बनीं।