देश के लिए वेटलिफ्टिंग में पदक जीतना चाहती है नासिक के किसान की बेटी विनाताई

इंदौर । लड़कियों की भारोत्तोलन स्पर्धा में 40 किग्रा भार का खिताब जीतने वाली नासिक के एक किसान की बेटी विनाताई अहेर देश के लिए पदक जीतना चाहती है। 17 साल की विनाताई ने कुल 129 किग्रा वजन उठाया। स्नैच में विनाताई ने 57 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 72 किग्रा वजन उठाया और यूथ गेम्स रिकॉर्ड कायम किया।

मनमाड जिम में प्रवीण व्यवहारे की देखरेख में प्रैक्टिस करने वाली विनाताई इस भार वर्ग में नेशनल यूथ रिकार्ड अपने नाम करने वाली आकांक्षा व्यवहारे के साथ प्रैक्टिस करती है, जो 14 साल की हैं और पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हिस्सा लेने के लिए पहुंची हैं।

मनमाड के एमजी कॉलेज में पढ़ने वाली विनाताई ने कहा कि मैं देश के लिए पदक जीतना चाहती हैं। विनाताई ने कहा,- यहां बहुत अच्छा अनुभव था। अच्छा लगा यहां आगे। कम्पटीशन भी बहुत अच्छा है। यह हमारे जैसे खिलाड़ियों के लिए आगे जाने का रास्ता खोलता है। यहां से आगे मुझे इंटरनेशनल के लिए जाना है। मैं सेलेक्शन में पूरी जान लगा दूंगी। मेरा लक्ष्य देश के लिए मेडल जीतना है।-

विनाताई ने बीते साल अपना पहला नेशनल इवेंट नागरकोइल में खेला था। विनाताई ने कहा,-मुझे नागरकोइल में दूसरा स्थान मिला था। पहला स्थान ओडिशा की जोशना साबार को मिला था, जिसे मैंने यहां हरा दिया। मैं अब अधिक से अधिक नेशनल इवेंट्स में हिस्सा लेते हुए खुद को साबित करूंगी।–

यह पूछे जाने पर कि वेटलिफ्टिंग में किसी प्रेरणा से आई, विनातई ने कहा,- मेरी प्रेरणा मेरा भाई है को खुद वेटलिफ्टर है। वह इंटनेशनल खेलता है। उसका नाम मुकुंद आहे और उसके नाम 55 किग्रा में नेशनल रिकॉर्ड है। मेरी छोटी बहन भी वेटलिफ्टिंग में है और हम सब प्रवीण सर की देखरेख में प्रैक्टिस करती हैं।–

खेले इंडिया के बारे में विनाताई ने कहा कि यह बहुत अच्छा प्लेटफार्म है। बकौल विनाताई,- यह अच्छा प्लेटफार्म है। यहां देश के सबसे अच्छे युवा वेटलिफ्टर आते हैं। मेरी कटेगरी में अच्छा चैलेंज था। ओडिशा की जोशना से मेरा अच्छा टक्कर हुआ और अब मुझे आगे किस तरह खेलना है, इसका अच्छा आइडिया हो गया है।

Others Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button