‘मेरी सरकार ने दुश्मनों को कड़ा जवाब दिया’: राष्ट्रपति मुर्मू

नई दिल्ली। राष्ट्रपति ने कहा कि पॉलिसी परालिसिस की चर्चा से बाहर आकर आज देश तेज विकास के लिए जाना जा रहा है। हम दुनिया की दसवें नंबर की अर्थव्यवस्था से पांचवें नंबर पर पहुंचे हैं। राष्ट्रपति मुर्मू ने सीमा पर हो रही कार्रवाइयों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर आतंकवाद पर कठोर प्रहार तक, LoC से लेकर LAC तक हर दुस्साहस के कड़े जवाब तक, धारा 370 को हटाने से लेकर तीन तलाक तक, मेरी सरकार की पहचान एक निर्णायक सरकार की रही है।

राष्ट्रपति ने किया जल जीवन मिशन का जिक्र

राष्ट्रपति ने अभिभाष में सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “जल जीवन मिशन के तहत तीन वर्षों में करीब 11 करोड़ परिवार Piped Water Supply से जुड़ चुके हैं। इसका सबसे ज्यादा लाभ गरीब परिवारों को ही हो रहा है।

द्रौपदी मुर्मू ने आगे कहा, “जनधन-आधार-मोबाइल से फर्जी लाभार्थियों को हटाने से लेकर वन नेशन वन राशन कार्ड तक, एक बहुत बड़ा स्थाई सुधार हमने किया है। बीते वर्षों में डीबीटी के रूप में, डिजिटल इंडिया के रूप में, एक स्थाई और पारदर्शी व्यवस्था देश ने तैयार की है।

Related Articles

Back to top button