सांसद इल्हान उमर विदेशी मामलों की समिति से हटाई गईं

वाशिंगटन । डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद इल्हान उमर को रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों की बहुमत वाली प्रतिनिधि सभा ने मतदान के जरिए शक्तिशाली विदेशी मामलों की समिति से बाहर कर दिया। इस कदम की व्हाइट हाउस ने निंदा की है। 40 वर्षीय इल्हान उमर पिछले कुछ वर्षों से सदन के अंदर और बाहर भारत विरोधी अभियान में शामिल रही हैं। वह इजरायल और यहूदी गुट की भी तीखी आलोचक रही हैं।
सदन ने 211 मतों के मुकाबले 218 मतों से विदेश मामलों की समिति से उन्हें बाहर कर दिया। उमर अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में तीसरी मुस्लिम सांसद हैं। वह मिनेसोटा के पांचवें कांग्रेशनल जिले का प्रतिनिधित्व करती हैं।
प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैककार्थी ने गुरुवार को मतदान के बाद कहा-‘ जब विदेशी मामलों की बात आती है तो हमें लगता है कि उन्हें (इल्हान उमर ) काम नहीं करना चाहिए।’ मैक्कार्थी ने कहा- ‘ कांग्रेस के हर एक सदस्य की इस पर बात गौर करना जिम्मेदारी बनती है कि वह खुद को कैसे पेश करते हैं।’
व्हाइट हाउस ने इस कदम को ‘अन्यायपूर्ण’ बताया है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन ज्यां-पियरे ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा है-‘ हमें लगता है कि यह एक राजनीतिक चाल है। हाल के हफ्तों में प्रमुख समितियों से अन्य प्रमुख डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों को प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों द्वारा अन्यायपूर्ण तरीके से हटाया गया। यह अमेरिका के लोगों का अपमान है।